माँ एक ऐसा तोहफा है मिलता है जो बस एक बार
चाहे तुम ठुकरा दो उसको कम न होगा उसका प्यार
चिंतित मस्तक ,दिल में ममता और आँखों में भरा दुलार
इन्ही आभूषणों होता हर हिन्दुस्तानी माँ का श्रृंगार
पाकर इतनी प्यारी माँ मेरा है हर दिन त्यौहार
मेरी माँ अच्छी माँ तुझपे न्योछावर मैं बार बार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें