जब ह्रदय में भावनाओं का भंवर बनता है , एक ऐसा भंवर जिसे आप किसी के साथ बतला कर भी शांत नहीं कर सकते , वो भंवर अत्यंत रौद्र रूप को धारण करलेने पर एक रचना का मोती मुझे देता है , उन्ही मोतियों का एक छोटा सा आभूषण है ये ब्लॉग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें