
ख़त्म हो रहा है जंगल
सुनिश्चित है अब अमंगल
काट के वनों को कहाँ जाओगे
विनाश के मुंह में ही आओगे
मनुष्य अब सुधर भी जाओ
वृक्षारोपण करो कराओ
करो पर्यावरण की रक्षा
वर्ना देनी होगी कठिन परीक्षा
नए नए अभ्यारण्य बनाओ
पाश्चात्य को अपना कर्त्तव्य दिखाओ
वरना अंत सुनिश्चित है
तुंहारा भी और मेरा भी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें